कालीबाई मेधावी योजना के तहत छात्रा को स्कूटी भेंट की

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के मंगलाना रोड़ पर स्थित सुभाष नगर में मारवाड़ इन्टरनेशनल एकेडमी की छात्रा असमा बानो पुत्री अब्दुल हबीब को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए राज्य सरकार की कालीबाई मेधावी योजना के तहत स्कूटी प्राप्त होने पर मारवाड़ एवं मरूधर ग्रुप द्वारा विद्यालय परिसर मे समारोह पूर्वक सम्मान कर स्कूटी भेंट की गई। संस्था निदेशक जगदीश प्रसाद छंगाणी ने कहा कि कालीबाई योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने वाली महत्वपूर्ण योजना है। कालीबाई योजना के तहत विद्यालय को इस वर्ष यह पाँचवी स्कूटी प्राप्त हुई है। इस मौके पर शिक्षाविद अब्दुल रऊफ ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की रस्सी को मजबूती से पकडने की जरूरत है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालिकाएं शिक्षा के बल पर दो घरों को रोशन करती है। आज शिक्षा के बल पर ही बालिकाएं नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कार्यक्रम को मरूधर स्कूल निदेशक बाबूलाल विश्नोई ने संबोधित करते हुए बालिकाओं को उत्तरोत्तर तरक्क़ी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मारवाड़ ग्रुप के सह निदेशक अंकित छंगाणी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संरक्षक ध्रुव प्रसाद छंगाणी, प्रधानाचार्य रंजीत कुमार, शिल्पा सक्सेना, दुर्गा शर्मा, श्रवण कुमार शास्त्री, घनश्याम शर्मा, इस्लामुद्दीन, नदीम खान सहित अन्य उपस्थित थे।






