गुरला में एक शाम बावड़ी वाले हनुमान जी के नाम भजन संध्या आज 11 अप्रेल को होगी आयोजित

गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला रेगर मोहल्ला में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर एक शाम हनुमान जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन कल जाएगा । आयोजक कर्ता ने बताया हनुमान जयंती पर 11 अप्रैल शनिवार को एक शाम हनुमान जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा । जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक अंकित रोयल देवगड राधे श्याम गुर्जर सोपुरा गायिका अनु पांचाल भीलवाड़ा डांसर जन्नत चितोगड अंकीता उदयपुर कोमेडियन राजु छेला राकेश भाड़ एंड पार्टी कारोई द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ।।






