माली बास हरसाना में मनाई महात्मा ज्योतिबा राव फुले जयंती

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 198 वीं जयंती मालीबास हरसाना में सैनी नवयुवक मंडल मालीवास के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, व आकर्षक झांकियां निकाली गई। समारोह की अध्यक्षता सैनी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सैनी ने की।
लल्लू राम आढ़तियां पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पूर्ण सैनी अध्यक्ष नवयुवक मंडल लक्ष्मणगढ़, दुलीचंद सैनी संगठन मंत्री नवयुवक मंडल लक्ष्मणगढ़ ,भूपेंद्र सैनी कोषाध्यक्ष नवयुवक मंडल लक्ष्मणगढ़, घनश्याम सैनी सरपंच मालिवास, पूर्व सरपंच छोटेलाल सैनी, पांचाराम, शिंबाराम , प्रीतम, फूलचंद, गिर्राज, मुरारी, रतन , लालचंद सैनी, हरिराम, गुलाब सैनी, गोवर्धन , राधेश्याम प्रकाश, रूप सिंह , आदि सहित महिला पुरुष बच्चे सैनी समाज मालीवास हरसाना मौजूद रहे।






