भाजपा जिला मंत्री ऋषिराज ने किया महात्मा ज्योतिबाराव फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की नवगठित पंचायत समिति मुख्यालय पिनान मे शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबाराव फुले जयन्ती के अवसर पर भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने भाजपा जिला मंत्री ऋषिराज के साथ ज्योतिबाराव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयन्ती समारोह मनाया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री ऋषिराज, नरेश धणावत सहित राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष व महिला मोर्चा एवं सभी भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ महात्मा ज्योतिबाराव फुले जयन्ती मनाई गई और इस दौरान भाजपा द्वारा जो आमजन के हित मे कल्याणकारी योजनाऐ चला रखी है उनके बारे मे भी सविस्तार से कार्यकर्ताओ को बताया गया।






