भीलवाड़ा के पुरुष व महिला पहलवानों ने कुश्ती में जीती जनरल चैंपियनशिप

गुरला:-(बद्रीलाल माली) कोटा में आयोजित अंडर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के पुरुष व् महिला पहलवानों ने अपनी धाक जमाई साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों का बोलबाला रहा और सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीत कर भीलवाड़ा का प्रदेश में मान बढ़ाया. भीलवाड़ा के ही केसरी नंदन व्यायाम शाला व सुखाड़िया स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि भीलवाड़ा के पहलवानों ने अपनी उच्च क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया है ,जिसमें 59 किलोग्राम में अंजलि साहू ने स्वर्ण पदक जीता ,और 72 किलोग्राम में हितिशा जॉर्ज ने स्वर्ण पदक जीता ,और साथ ही माया माली जो कई बार की पदक विजेता उसने भी स्वर्ण पदक जीतकर भीलवाड़ा को गौरवान्वित किया है l और 62 किलो ग्राम वजन वर्ग में चंचल माली ने कांस्य पदक हासिल किया हैl
केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों ने ग्रीको रोमन पद्धति में भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी है और इसमें अनिल जाट ने 63 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक हासिल किया है ,और साथी पहलवान प्रदीप जाट ने 82 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक जीत कर ग्रीको रोमन में अपनी पहचान काबिज की है, और केसरी नंदन व्यायाम शाला के ही संदीप प्रजापत ने 57 किलोग्राम में कांस्य पदक हासिल किया हैl इस मौके पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक श्री राधे श्याम बाहेड़िया ,अध्यक्ष सुवालाल जाट सचिव अरुण शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, महेश पांडे ,रतन पहलवान भारतीय रेलवे, छोटू लाल माली सह प्रशिक्षक मुकेश जाट, भेरू पटेल ,धनराज माली ,पीयूष शर्मा और व्यायाम शाला के सभी पहलवानों ने पदक विजेता पहलवानों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीl






