गर्म दूध से झुलसा दो वर्षीय मासूम, अस्पताल में भर्ती

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में दो वर्षीय बच्चा गर्म दूध से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, हरिराम प्रजापत ने बताया कि उनका बेटा रवि प्रजापत घर में खेल रहा था। इसी दौरान पास में चूल्हे से उतारकर नीचे रखा गया गर्म दूध उसने खेलते हुए गिरा दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जैसे ही रोने की आवाज आई तो पता लगा कि बच्चा गर्म दूध से झुलस गया।हालांकि घटना के तुरंत बाद उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।






