जल संरक्षण जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखंड नारायणपुर अंतर्गत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी में जल पखावड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जागरुकता रैली को प्रधानाचार्य/PEEO गढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण जागरुकता के स्लोगन लिखे, बैनर हाथ में लेकर नारे लगाते हुए गांव में रैली निकाली। उप प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद ने गांव के चौपाल पर जल संरक्षण की महत्ती आवश्यकता और जल के महत्त्व पर आमजन को विस्तृत जानकारी दी। ग्रामवासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। आमजन को जल संरक्षण के उपायों से अवगत करवाया। रैली में केशरपाल सिंह एसडीएमसी सदस्य, समस्त विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे।






