"राजस्थान पुलिस दिवस" पर सिरोही में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सिरोही (रमेश सुथार) जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में सिरोही पुलिस द्वारा "राजस्थान पुलिस दिवस" हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आज सुबह 07:00 बजे पुलिस लाइन सिरोही में परेड का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व राजेश पांचाल, निरीक्षक ने किया। परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
परेड के उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक ने दो कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु सर्वोत्तम सेवा चिन्ह व 50 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों व मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर राजस्थान पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर स्कूली बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता व एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अलावा एसपी ऑफिस व पुलिस लाइन टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच भी खेला गया।
पुलिस दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। महिला पुलिस थाना द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह का समापन हुआ






