5 हजार रुपए का इनामी अपराधी को पकड़ने पर चौकी प्रभारी दिपसिंह को मिला सम्मान

तखतगढ़ (बरकत खान) आहोर थाना क्षेत्र उम्मेदपुर चौकी प्रभारी दिप सिंह को लम्बे समय चल रहे फरार चल रहे कई मामले में लिफ्ट अपराधी प्रकाश को पकड़ने में कामयाब हासिल की 5 हजार रुपए का इनामी अपराधी पकड़ने पर सम्मानित पत्र के साथ राशि मिली
- पुलिसकर्मियों को रोडवेज की सेमी - डीलक्सी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे
जयपुर में सीएम ने कहा वर्दी ओर मेस भता भी बढ़ेगा समय पर प्रमोशन होगे भजनलाल शर्मा ने पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी, आरपीए में हुए राज्य पुलिस कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने पुलिस कर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाकर 7000 से 8000 रुपए करने के लिए कहा कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक पुलिस वालों का मेस भत्ता 2400 से 2700 किया जाएगा। पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे






