सेफ टीम ने घायल नंदी को दिया नया जीवन

सिरोही (रमेश सुथार) पशु सेवा के प्रति समर्पित स्ट्रे एनिमल क्योर फाउंडेशन (सेफ) कालंद्री की टीम ने आज एक बेसहारा और गंभीर रूप से घायल नंदी को बचाने का पुनीत कार्य किया। गांव बावली में खेतलाजी मंदिर के आगे जोंगलाई नाड़ी में एक घायल और बेसुध नंदी पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलते ही सेफ टीम के पशुप्रेमी शैलेष डांगी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय सेवा भावी युवाओं के सहयोग से नंदी को प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि किसी असामाजिक तत्व ने कुल्हाड़ी से नंदी की जांघ और घुटने के पीछे हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थिति गंभीर होने के कारण टीम ने निर्णय लिया कि नंदी को सूरी प्रेम जीव रक्षा केंद्र, परलाई ले जाया जाएगा, जहां उसका समुचित इलाज होगा।
इस सेवा कार्य में शैलेष डांगी, तुलसीराम पुरोहित, प्रबाराम मेघवाल, सावलराम पुरोहित, स्वरूप सिंह, पप्पू सिंह, देवीलाल पुरोहित, भूदाराम मेघवाल सहित कई पशुप्रेमियों ने सहयोग दिया।पशु सेवा ही सच्ची सेवा है, इस भावना के साथ सेफ टीम लगातार बेसहारा और घायल पशुओं की मदद कर रही है। टीम ने आमजन से अपील की कि यदि कहीं कोई घायल पशु दिखे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उसे चिकित्सा सहायता मिल सके।






