जिला कलक्टर ने गेहूं खरीद केंद्र कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण

भरतपुर, (17 अप्रेल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरुवार को गेहूं खरीद केंद्र कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी किसानों के गेहूं पारदर्शिता के साथ खरीद किए जाएं। उन्होंने भंडारण व्यवस्था, भुगतान की स्थिति, गेहूं का उठाव, टोकन व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंडी में रखे गेहूं का उठाव समय पर करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को गेहूं लाने वाले साधनों को खडा करने में परेशानी नहीं हो।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि टोकन के अनुसार खरीद की जाए ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो। इसके अलावा मंडियों में गेहूं की खरीद होने के बाद इसे भण्डार गृह में जमा करवाया जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर छाया, पानी, के समुचित प्रबंधन रहें। उन्होंने कहा की फसल की तुलाई होने के बाद उसका उठाव शीघ्र हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।






