जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़: (भारत कुमार शर्मा ) आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित कर उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को नए कलेक्ट्रेट भवन के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 56 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा गर्मी के मौसम के मध्यनजर सभी अधिकारी अपने कार्यालय में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाकर रखें, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारियों से आमजन के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ सुनने के निर्देश देते हुए कहा कि आने वाला समय पेयजल, बिजली एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं की दृष्टि से संवेदनशील है सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आपसी समन्वय से आमजन के हितार्थ कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ कार्यालय के कार्यों की मॉनिटरिंग करें व निचले स्तर तक निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का प्रभावी रूप से निस्तारण करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो व बार बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, स्थानीय स्तर पर ही निराकरण कराकर राहत प्रदान करें तथा सेना के जवानों, बुजुर्ग व महिलाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेंवे। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित न रहें। इसी के साथ ही जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई और रात्रि चौपाल को प्राथमिकता से ले।जनसुनवाई में रास्ता खुलवाने, पट्टा संबंधी प्रकरण, नक्शे में शुद्धिकरण करने, कृषि भूमि पर सीमांकन, पत्थरगढ़ी करने, कब्जा हटवाने, रास्ता अतिक्रमण, एनएफएसए संबंधी, परिसीमन, पुनर्गठन पर आपत्तियां, विद्युत कनेक्शन करवाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, सफाई कराने, पेयजल व सड़क निर्माण कराने सहित अन्य प्रकरण आए। बैठक में सतर्कता के प्रकरणों की भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, पुलिस संबंधी, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के भीतर किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान पावटा तहसील के ग्राम जोधपुरा निवासी सीमा देवी राशन कार्ड में उनके पुत्र का नाम जुड़ा होने लेकिन आधार सीडिंग नहीं होने का प्रकरण लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंची, मामले की जानकारी प्राप्त कर जिला कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जनसुनवाई में मौजूद जिला रसद अधिकारी को तुरंत आधार सीडिंग कराकर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. निर्देश प्राप्त कर डीएसओ ने तुरंत परिवादी के दस्तावेज प्राप्त कर मौके पर ही आधार सीडिंग कराकर परिवादी को राहत प्रदान की जिसपर परिवादी ने कलेक्टर व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, उपखण्ड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसओ शशि शेखर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।






