ऐतिहासिक साबोला बांध में पानी की आवक जारी: बांध के पेटे में भूमि, प्लाट, चार दीवारी दुकाने आई चपेट में खतरे की आशंका, हो सकता है बड़ा हादसा
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के बांदीकुई अलवर हाईवे सड़क मार्ग टहला बाईपास चौराहे के समीप स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन साबोला बांध में करीब दो दशक से अधिक समय बाद पानी भरने से आसपास के एनीकटों पर भी चादर चल रही है। तथा नवीन थाने से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एनीकट में छोटे बच्चे नहा रहें हैं जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।
वहीं दूसरी ओर साबोला बांध के पेटेश में पानी भर जाने से पेटे में स्थित प्लाट, दुकानें, चारदीवारी बेसमेंटों में पानी भर गया हैं। जिसे लोग मोटर, इंजन चला कर खाली करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बरसात के लगातार चलने से बडी मुश्किल आ रही है। जिससे पेटे में निर्मित भवन दुकानों को हानि पहुंचने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है। फिलहाल बांध में निरंतर पानी की तेजी के साथ आवक जारी है। तथा समीप दोनों जोहड़ियों में पानी की चादर चल रही है तथा बांध के पेटे में बनी दुकानों, मकानों, प्लाटों, चारदीवारी पानी में डूब रहें हैं।
- इन सभी के खामियाजे का आखिर जिम्मेदार कौन है???।
- आखिर बांध की भूमि पर इतने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कैसे हो गए??