नान वेंडिंग क्षेत्र में ठेलियों के नहीं लगाने देने को लेकर ठेली वालों ने किया विरोध: समझाइश कर किया मामला शांत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे के गोल सर्किल स्थित नॉन वेडिंग क्षेत्र में ठेलियां नहीं लगाने देने के विरोध को लेकर गुरूवार की देर सायं फल-फ्रूट सहित अन्य ठेली वालों ने नगरपालिका की कार्यवाही का विरोध करते हुए आक्रोशित लोगों ने पालिका के उड़नदस्ते वाहन को घेर कर करीब एक घण्टे तक जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर तहसीलदार वीपी सिंह नरूका एवं कोतवाल राजेश कुमार मीना पुलिस जाब्ते के साथ गोल सर्किल पहुंचे जहां उन्होंने आक्रोशित ठेली वालों को समझाइश कर मामला शांत कराया। नगरपालिका के उड़नदस्ता वाहन व कार्मिकों को वहां से रवाना किया।
फ्रूट यूनियन के अध्यक्ष रामचंद्र सैनी ने बताया कि गोल सर्किल पर फल-फ्रूट की ठेलियां लगती थी। जिन्हें दूसरी जगह स्थानान्तरित कर दिए जाने से उनकी फल-फ्रुट की बिक्री कम हो गई हैं जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा हैं। ठेली वालों को गोल सर्किल पर ठेली लगाने की अनुमति दी जाए। रात्रि में भी गोल सर्किल से ठेलियां नगरपालिका प्रशासन उठाकर ले जाता हैं व जुर्माना वसूल कर रहे हैं। गोल सर्किल पर ही ठेली लगाने की मांग रखी। तहसीलदार वीपी सिंह नरूका ने बताया कि नॉन वेडिंग कमेटी ने डिसाइड किया हैं कि गोल सर्किल नॉन वेडिंग क्षेत्र हैं। गोल सर्किल से ठेलियों को खाई पर शिफ्ट किया था। टोकन जारी किए गए थे कुछ लोग असंतुष्ट हो सकते हैं वो टोकन लेने नहीं आए होगे। शुक्रवार को नगरपालिका के साथ मिलकर बात करेगे। शहर सब लोगों का हैं मिलकर काम करना चाहिए। मार्केट एक जगह होगा तो शहर भी ठीक रहेगा और पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। जो भी लोग हैं वो किसी के बहकावे में नही आए। सोच-समझकर निर्णय लिया हैं फिलहाल नगरपालिका का आदेश यहां से शिफ्टिंग का हैं। समझाइश कर जगह आवंटित कराएगे।






