कस्बे में गंदे पानी की निकासी, मार्गो पर अतिक्रमण बड़ी समस्या

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे की दिनों दिन आबादी बढ़ रही है। गंदे पानी के निकासी मार्गों पर अतिक्रमण हो जाने से गंदे पानी का निकास पिछले 3 वर्षों से कस्बे वासियों की समस्या बनी हुई है। अतिक्रमण होने से शहर की सड़कें संकरी हो रही। इससे शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। एवं गंदे नालों का पानी बीच सड़कों पर बहता रहता है ।जाम लगा होने से राहगीर एवं वाहन चालक कछुआ चाल से अपने गंतव्य पहुंचते हैं। इसमें काफी समय बर्बाद होता है। शहर को स्वच्छ व जाम से निजात के लिए जागरूक नागरिकों द्वारा प्रशासन को पिछले समय से अवगत करा रहे हैं।
अशोक गाबा किराना .... शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए पुराने नालो पर अवैध अतिक्रमण हटाकर नालो की सफाई कराई जाए तो बीच सड़क पर पानी का मालाखेड़ा रोड पर जगह-जगह भराव नहीं होगा।
गंगा लहरी प्रजापत .. नालो का गंदा पानी किले की खाई के निकासी मार्गो पर अतिक्रमण गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर मालाखेड़ा रोड पर हमेशा नालिया कीचड़ से भरी रहती है।
पानी निकासी के नए मार्ग बनाने पर प्रशासन को इनकमअच्छी होती है। जबकि पुराने नालों की सफाई में रुचि कम लेते हैं। पुराने नालो की सफाई से ही समस्या का निदान हो सकता है।
नगरवासी जितेंद्र शर्मा.... मालाखेड़ा रोड की सड़कों पर नालो के मार्गों परअतिक्रमण पानी निकासी मार्गो पर बाधक बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन लोकायुक्त मुख्य सचिव संभागीय आयुक्त मुख्यमंत्री के आदेशों की भी कर रहे हैं अवहेलना,
सतीश बसवाल.... कस्बे में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से गड़बड़ाई हुई है ।नाले नालियां पिछले तीन माह से गंदगी से अटे पड़े है। पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों का निकलना भी दुर्लभ हो रहा है।
नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता.... श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन प्रयासरत है। मालाखेड़ा मार्ग बावड़ी से नालो की सफाई अभियान चलाया हुआ है। शीघ्र ही पानी निकासी मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।






