गुरला में अज्ञात कारणों से लगी झाड़ियों में आग ग्रामीणों ने बुझाई

गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के सोपुरा रोड धोला जी के देवरे के पास झाड़ियों में आग लगी । आग की सुचना मिलन पर ग्रामीणों ने मोके पर पहुंचे और विजय कुमार मेहता ने आग की सुचना ग्राम पंचायत गुरला सरपंच को दी । जिससे सरपंच ने सुचना मिलन पर आग बुझाने के लिए पानी का टेकर भेजा जिससे ग्रामीण रूपलाल रामलाल विशाल विजय सभी ने मोके पर पहुंचे ओर आग पर काबू पाया गया कोई जन हानि नहीं हुई ।
- बद्रीलाल माली






