आयुष द्वारा कोविड 19 रोकथाम रोग प्रतिरोधक कार्यक्रम भीलवाड़ा में शुरू

Jun 12, 2020 - 02:03
 0
आयुष द्वारा कोविड 19 रोकथाम रोग प्रतिरोधक कार्यक्रम भीलवाड़ा में शुरू

भीलवाड़ा

    NPCDCS  आयुष विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र भीलवाड़ा शहर, चंद्रास ,कोटड़ी ,शाहपुरा, गुलाबपुरा, मांडल ,नाथडियास,आमलदा, कोदूकोट, बलेसरिया 10 क्षेत्रो में आयुष कोविड 19 प्रोफएलेक्सिस प्रोजेक्ट कोरोना संक्रमित क्षेत्र में CCRAS नई दिल्ली ,आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महाराव शेखा आयुर्वेद अन्तर स्त्रावी ग्रन्थि विकार अनुसन्धान संस्थान जयपुर एवं डॉ मुस्ताक खान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निदेशों  से भीलवाड़ा जिले शुरू किया गया है। जिस में  स्थित नैदानिक रूप से स्थिर एवं स्वस्थ व्यक्तियों में कोरोना रोकथाम (prophylaxis) हेतु रोग प्रतिरोधक उपाय के रूप में आयुर्वेद दवा एवं मास्क सेनेटाइजर तथा जन जारूकता का कार्य शुरू किया गया। जिस में  गोपाल लाल ,डॉ दीपिका उपाध्यय  ने बताया कि ये प्रोग्राम 45 दिन तक चलाया जायेगा।

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow