नौगावां परिसीमन के विरोध में थोकदारबास के ग्रामीणों नें किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

नौगावां (छगन चेतीवाल) नौगावां तहसील की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के गाँव थोकदार बास के ग्रामीणों नें परिसीमन में थोकदारबास को ग्राम पंचायत मुबारिकपुर से अलग कर ग्राम पंचायत प्रस्तावित करने को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।थोकदारबास निवासी नारायण एवं जुहूरू खान नें बताया की थोकदारबास को मुबारिकपुर ग्राम पंचायत से अलग कर ग्राम पंचायत बनाना प्रस्तावित किया गया है। जिसमें हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गाँव नंगलीवाल को जोड़ा गया है। थोकदार बास एवं नंगलीवाल के बीच में पहाड़ है। दोनों गाँवों के ग्रामीणों को मुबारिकपुर, बरामदा, नौगावा व हरियाणा सीमा से निकलकर जाना पड़ेगा। वहाँ तक जाने के लिए कोई सीधा वाहन सुविधा भी नहीं है। ऐसे में उन्हें अपने निजी वाहन से या किराए का वाहन करके जाना पड़ेगा। जिससे ग्रामीणों पर अनावश्यक भार पड़ेगा।






