गोविंदगढ़ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला: नगरपालिका ने रुकवाया निर्माण
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गोविंदगढ़ में सरकारी गैरमुमकिन भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायतकर्ता आसीन और मजीद ने बताया कि डोमराकी (जिला डीग) निवासी राधेश्याम कस्बे में खसरा नंबर 653 पर अवैध निर्माण कर रहा है। यह जमीन सार्वजनिक गैरमुमकिन भूमि है। आरोप है कि राधेश्याम इस भूमि पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है।
ग्रामीणों ने इससे पहले भी प्रशासन को इस मामले की सूचना दी थी। प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निर्माण रोकने को कहा, लेकिन काम जारी रहा। इसके बाद उपखंड अधिकारी से शिकायत की गई।
एसडीएम ने नगरपालिका प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरपालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। निर्माणकर्ता को दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है।






