राष्ट्रीय कुश्ती में केसरी नंदन अखाड़े की हैट्क

गुरला (बद्रीलाल माली) दिल्ली में आयोजित 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चल रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में और कोटा में आयोजित U 20 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में केसरी नंदन व्यायाम शाला की महिला पहलवानों ने कांस्य पदक जीत कर भीलवाड़ा ही नहीं राजस्थान का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया हैं l भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम में चार्वी माली (चीनू ) ने मध्य प्रदेश की पहलवान को हराकर कांस्य पदक अर्जित किया lसाथ ही कोटा में आयोजित हुई U 20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में केसरी नंदन व्यायाम शाला की ही महिला पहलवान अंजलि साहू ने 59 किलोग्राम वजन वर्ग में हिमाचल प्रदेश की महिला पहलवान को हराकर कांस्य पदक अर्जित किया है lऔर इसी के साथ U 20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम दिवस ही श्री केसरी नंदन व्यायाम शाला की ही महिला पहलवान माया माली ने 76 किलोग्राम वजन वर्ग में उत्तर प्रदेश की पहलवान को हराकर कांस्य पदक राजस्थान के नाम किया है l इसी प्रतियोगिता में हितिशा जॉर्ज ने 72 किलोग्राम में चौथा स्थान प्राप्त किया l
इस मौके पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधे श्याम बहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट, अरुण शर्मा ,महेश पांडे, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, रतन पहलवान रेलवे, छोटूलाल माली, धनराज माली सह प्रशिक्षण मुकेश जाट, नवीन मारू, पियूष शर्मा, विष्णु नकवाल ,सुनील शर्मा भेरू पटेल , शंकर जाट व सभी पहलवानों ने सभी प्रशिक्षकों को व पदक विजेता पहलवानों को बधाई व शुभकामनाएं दी l






