सेन मंदिर में मनाई सेन जी महाराज की 725 वी जयंती

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में सेन जी महाराज के मंदिर में शुक्रवार को सेन बंधुओ ने सेन जी महाराज की 725वीं जयंती हषोल्लास के साथ मनाई l सेन मंदिर में सेन जी महाराज के 725वीं जयंती तहसील अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेन नेवरी की अध्यक्षता में मनाई गई l मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी केसर महाराज ने पूजा अर्चना करवाई एवं प्रसाद वितरित किया l सेन जयंती पर समाज बंधुओ का सम्मान किया गया l इस अवसर पर समाज के लोगों ने शिक्षा पर बढ़ावा देने की बात पर भी मंथन किया और कहा कि सेन समाज के प्रत्येक परिवार में लड़कियां कम से कम दसवीं कक्षा तक पढ़ी-लिखी होनी चाहिए एवं लड़कों को दसवीं कक्षा से पहले सैलून की दुकान पर काम करने की अनुमति नहीं होगी l इस दौरान सरक्षक कैलाश चंद मावतवाल, अनिल सेन, महासचिव गोरू सेन, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सेन गिरावडी, विनोद मावतवाल, सुनील सुनारीवाल, पवन कुमार सेन, बीनू सेन सहित समाज के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l






