शहीद स्मारक पोसाना पर कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती पोसाना गांव के शहीद स्मारक पर गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुई आतंकी हमले में जान देने वाले को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से मांग की आतंकवादी हमले को करारा जवाब दिया जाएं। आतंकी हमले के आतंकियों को जल्द से जल्द खोज कर देश के मारे गए लोगों के साथ न्याय करने की अपील की। दोषियों को सरेआम फांसी की सजा दी जाए जिससे भविष्य में ऐसे आतंकवाद हमला नहीं हो। इस श्रद्धांजलि सभा में अंकेश पोसाना, सांवरमल खैरवा, गणेश ढेवा, प्रमोद बोयल, राहुल सैन, नरेश मीणा, गोपाल बोयल, सचिन वर्मा, मौनू ,विनोद कल्याण, विजय जांगिड़, अंकित स्वामी, सन्दिप स्वामी, रजनिश बोयल सहित काफी ग्रामीण उपस्थित थे।






