विदेशी नागरिकों की तलाश में जहाजपुर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकानों पर की जांच

20 से अधिक कर्मचारियों के दस्तावेज खंगाले, कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला

Apr 28, 2025 - 17:29
 0
विदेशी नागरिकों की तलाश में जहाजपुर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकानों पर की जांच

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) विदेशी नागरिकों की अवैध मौजूदगी की आशंका को लेकर जहाजपुर पुलिस ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के ज्वैलर्स प्रतिष्ठानों, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कर्मचारियों की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान 20 से 25 कर्मचारियों को थाने बुलाया गया और उनके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि महाराष्ट्र एवं बंगाल सहित अन्य राज्यों व  जिलों के व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। जांच के दौरान दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ उनकी वर्तमान स्थिति का भी अवलोकन किया गया। नायक ने कहा कि यदि दस्तावेजों या सत्यापन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थानाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में जहाजपुर थाना क्षेत्र में किसी भी विदेशी नागरिक की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इसी प्रकार सतर्कता बरती जाएगी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी सतर्कता का माहौल देखा गया। थानाधिकारी ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों के वैध दस्तावेजों की जांच समय-समय पर करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................