मानसिक विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर थाना पुलिस में मानसिक विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट करने का मामला पुलिस में युवक की भाभी नीलम देवी ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि 21 अप्रैल को करीब साढ़े सात बजे उसका देवर रोहिताश सैनी जो मानसिक विक्षिप्त है। उसके साथ उसके पड़ोसी कृष्णा पत्नी इन्द्राज सैनी आकर उसके साथ बदसूलकी करने लगी। कृष्णा ने अपने पति को बुलाया और उसके साथ अन्य लोग आ गए। घर के बाहर से देवर को उठाकर ले गए हमारे कमरे में ले गए। कमरे मे बंद कर लाठी, डंडों, सरियों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मेरे देवर के बाये पैर में चोट लगी जिसके पांच छः टांके लगे हैं।सिर में अन्दरुनी चोट व शरीर में चोट लगी है। राजपुरा सिख निवासी पिडित की भाभी ने थाने में करीब चार जनों मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पिडित युवक की भाभी ने चार जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।






