पर्यावरण सेवकों ने पांच दिवसीय हरित संगम मेले में लाखों लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा:- नगर निगम,अपना संस्थान व बिश्नोई समाज भीलवाड़ा की ओर से आयोजित हरित संगम मेला भीलवाड़ा 2025 में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने मेले परिसर में भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए तांबे के लोटों से जलसेवा कर नशा नहीं करने व पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने हेतु प्रेरित किया।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि हम सभी पर्यावरण सेवक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व पच्चीस दलीय सदस्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पहूंचे।सर्वप्रथम मेला परिसर स्टॉल लगाकर भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जिससे नशा के दुष्परिणाम,पॉलिथीन के दुष्परिणाम व भोजन जूठा नहीं छोङने जैसे संदेशों से सुसज्जित कर मेला परिसर को पर्यावरणमय बनाया ताकि प्रत्येक मैलार्थी पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी से अवगत हो सके।इसके अलावा सभी पर्यावरण सेवक टोली बनाकर मैले में पूरे पांच दिन घूम घूमकर दुकानदारों को पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने हेतु प्रेरित किया जिसके कारण मेले परिसर सिंगल यूज प्लास्टिक कप-गिलास व पानी की बोतलों की जगह थातु व मिट्टी के कप-गिलास व तांबे के लोटों से जलसेवा की गई।मेले में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि व राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, युवा मामले व उद्योग मंत्री के के बिश्नोई सहित अपना संस्थान के पदाधिकारियों व नगर निगम भीलवाड़ा के अधिकारियों ने पर्यावरण सेवकों द्वारा की जा रही निस्वार्थ भाव की सेवा के लिए प्रेरित कर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। हरित संगम मेले में पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई,शांतिलाल सारण,आर के बिश्नोई दुबई,सुंदरलाल नीमगांव,शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई गडरा,गुमानाराम साऊ, गंगाराम खिचङ,शारदा बिश्नोई, पूनम बाबल,बुधाराम भादू, अनिल खिचङ,मुकेश कुमार, रोहित बिश्नोई सहित कई पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश दे कर मेले परिसर को पर्यावरणमय बनाया।इस दौरान राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई,शारदा व पूनम को स्वच्छता एम्बेसडर नॉमिन कर प्रोत्साहित किया।