दिल्ली से लौटे 6 जनें क्वारेंटाइन भेजे,श्रमिक स्पेशल ट्रैन में एक जने की तबियत बिगडने पर उतारा,जिला अस्पताल भेजा

श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सवार होकर अपने भाई व भाभी के साथ मुम्बई के बोरोबली से सवार होकर अपने गांव जौनपुर जा रहे एक श्रमिक युवक को तेज बुखार की शिकायत होने पर बयाना के रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया।

May 30, 2020 - 02:06
 0
दिल्ली से लौटे 6 जनें क्वारेंटाइन भेजे,श्रमिक स्पेशल ट्रैन में एक जने की तबियत बिगडने पर उतारा,जिला अस्पताल भेजा

बयाना भरतपुर

बयाना 29 मई। कोरोना संकट के बाद बेरोजगारी से परेशान होकर अपने गांव वापस लौटे एक ही परिवार के 6 जनों को सूचना मिलने पर गांव पहुंची मेडीकल टीम ने बयाना लाकर उन्हें जांच के लिए भरतपुर भेजा है। इधर शुक्रवार शाम को बोरोबली से आकर बयाना होते हुए जौनपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सवार एक श्रमिक युवक की तबियत बिगडने पर उसे बयाना रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया। जिसे 108 एम्बूलैंस से जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर भिजवाया गया है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना उपखंड के गांव बरौदा में बीती रात्रि को नाई समुदाय के एक परिवार की एक महिला सहित 6 जनों के दिल्ली से वापस लौटने की सूचना मिलने पर मेडीकल टीम मौके पर पहुंची। इनमें से पांच जनों को जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर जांच के लिए भेजा है। जहां से उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया। महिला को बयाना के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। जहां उसकी सैम्पलिंग कराई जाएगी। इसी प्रकार श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सवार होकर अपने भाई व भाभी के साथ मुम्बई के बोरोबली से सवार होकर अपने गांव जौनपुर जा रहे एक श्रमिक युवक को तेज बुखार की शिकायत होने पर बयाना के रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। जिसे रेलवे अस्पताल के डाॅक्टर ने जांच व उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर करने पर उसे 108 एम्बूलैंस से भरतपुर भेजा गया है।

राजीव झालानी, विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow