प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर आमजन में भारी उत्साह ---कांग्रेस के साडे 4 साल के कुशासन से आमजन त्रस्त - जोशी ---कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के साथ किया धोखा- जोशी----कांग्रेस को चुनावी वर्ष में याद आ रहा है राहत कैंप- जोशी

May 9, 2023 - 07:56
 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आबूरोड(रमेश सुथार)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा की 30 सितंबर को मोदी जी आबूरोड पधारे थे तब समय सीमा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया था, पर कहा था की मैं वापस आऊंगा और आपका जो प्यार है उसे व्याज सहित चुकता करूंगा
मोदी जी अपना वादा निभाने आबू की पावन धरा पर आ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 10 मई को एक बार फिर देवभूमि आबूरोड पर विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। 
जोशी ने कहा की उसी दिन मोदी जी कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 10 तारीख को 4 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे तथा 5 का शिलान्यास करेंगे साथी सिरोही मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। ऐसी अनेकों परियोजना मालवा से मेवाड़ और मेवाड़ से मारवाड़ को जोड़ने वाली, रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ ऐसी कई सौगातें राजस्थान के आम जनता को मिलने वाली है। 
जोशी ने कहा कि जालौर सिरोही एवं पाली की कार्यकर्ता एवं जनता को देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का बेसब्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत एवं अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पिछले दिनों से जब से माननीय नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम तय हुआ है तब से जनता में भी उत्साह का वातावरण है। गांव गरीब ढाणी में रहने वाले हर व्यक्ति युवा महिला किसान का वो नेता हमारे बीच में आ रहे हैं जिसने पिछले 2 साल में राजस्थान को कई सौगातें दी है। 
जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बाड़मेर की सभा को लेकर बौखलाए हुए हैं और किस प्रकार के बयान देश के यशस्वी गृह मंत्री के बारे में व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बारे में दे रहे हैं। जोशी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 14 में से 8 नगर निकाय के वार्ड भारतीय जनता पार्टी जीती है। पिछले चुनाव की तुलना में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई है। 
जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढे 4 सालों में केवल कुर्सी बचाने का खेल ही चला है जो राजस्थान की जनता देख रही है । पूरे भारत में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान सबसे पहले नंबर पर है दलितों पर अत्याचार में वह एक नंबर की तरफ अग्रसर हो रहा है।  कांग्रेस सरकार ने चुनाव में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल व बिजली दी जाएगी परन्तु आज राजस्थान में सबसे महंगा डीजल,पेट्रोल व बिजली मिल रही है। राजस्थान सरकार ने हर छह महीने मैं बिजली पर सरचार्ज बढ़ाकर आमजन व किसान को मारने का काम किया है। 
प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान में चल रहे राहत कैंप को केवल एक आम जन को गुमराह करने का काम कर रही है। जोशी ने कहा कि लाभार्थियों की पहले से जो सूची तय हैं उसके अलावा क्या नए नाम जुड़े हैं अंदर, अगर नहीं जुड़ा है तो उस गरीब को इतनी गर्मी में क्यों परेशान किया जा रहा है। राहत कैंप के चक्कर में पचपदरा में जिस कैंप में गर्मी से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसका जिम्मेदार कौन। जोशी ने कहा कि गहलोत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीखने की जरूरत है जिन्होंने घर बैठे करोड़ों लोगों का जनधन खाता खुलवाया जिसमे गैस सब्सिडी का पैसा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवाया जा रहा है। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार मेहता,प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, अजमेर के उप महापौर नीरज जैन,जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................