कोटड़ी धाम के महंत रामकुमार दास महाराज की अंतिम यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती सीकर जिले की सीमा पर बसे कोटड़ी धाम के महंत रामकुमार दास महाराज की अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में भक्त श्रद्धालु उमड़ पड़े। महाराज का रविवार सुबह देवलोक गमन हो गया था। सूचना मिलते ही कोटड़ी धाम में उनके अनुयायियों का जमावड़ा शुरू हो गया। सोमवार को सुबह 10:15 उनकी अंतिम यात्रा गाजे-बाजे के साथ कोटड़ी धाम से शुरू होकर कोटड़ी, गोपी की ढाणी, रामपुरा प्याऊ, खंडेला मुख्य बाजार, खंडेला बावड़ी, चौराड़ा धाम, सेवली, मीणा की ढाणी, शाकंभरी रोड़ से किरोड़ी गेट पहुंची। वहां से वापसी में उदयपुरवाटी मैन बस स्टैंड होते हुए वापस शाम 4:15 बजे किरोड़ी धाम पहुंची। जहां संत महात्माओं के सानिध्य में वैष्णवी परंपरानुसार महाराज का अंतिम संस्कार किया गया। महाराज को उनके गुरु भाई बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में महाराज को पालकी में बैठाकर गाजे-बाजे और सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ काफी संख्या में संत महात्माओं और भक्तों द्वारा जयकारे लगाते हुए राम नाम का गुणगान किया जा रहा था। अंतिम यात्रा में भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं श्रीफल भेंट कर महाराज के अंतिम दर्शन किए। तकरीबन 60 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में महाराज के अनुयायियों द्वारा जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई। वही खंडेला में पुलिस जाब्ते द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी गई।
अंतिम संस्कार इन संतों के सानिध्य में किया गया
बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, हनुमान दास जूनिया केकड़ी, बजरंगदास डोकण, मधुबन दास त्यागी, विश्व स्वरूप दास काठिया त्रिवेणी धाम धारा, रामनारायण दास उदयपुरवाटी, हनुमान दास बाय, नागा माधुरी शरणदास, नागा संतोष दास, भोमदास कांवट, विष्णु दास झुंझुनू, घनश्याम दास खंडेला आदि संतों के सानिध्य में वैष्णवी परंपरा अनुसार महाराज का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान प्रमोद कुमार स्वामी, कैलाश स्वामी, कालूदास स्वामी, रतनलाल, राधेश्याम स्वामी, मनजीत स्वामी, विजेंद्र लंमोड़, मोहनदास, राजेश स्वामी, विक्रम सैनी, सत्यवान एवं संत महात्माओं सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
महाराज के जीवन परिचय पर एक नजर
रामकुमार दास महाराज का जन्म आज से 67 वर्ष पूर्व चिराणा नोहरा के स्वामी परिवार में हुआ था। महाराज के पिता का नाम चोथूराम स्वामी तथा माता का नाम नानची देवी था। बाल्यकाल से ही आपने वैराग्य धारण कर लिया था। आप कोटड़ी धाम के गोवर्धन दास महाराज के परम शिष्य रहे। आप पंचमुखी हनुमान कोटड़ी व किरोड़ी गंगामाई हनुमान मंदिर के महंत रहे। आपने अपना पूरा जीवन तप, गौ सेवा, परमार्थ व जनकल्याण में समर्पित किया। आपसे इस क्षेत्र में काफी लोग जुड़े जो आपके आध्यात्मिक ज्ञान से प्रभावित होकर काफी संख्या में आपके शिष्य बने। हाल ही में आप जूनागढ़ की यात्रा पर निकले थे। 18 दिन की यात्रा के बाद वापस लौटते समय रविवार को बीमार होने के कारण जूनागढ़ में आपने अंतिम सांस ली।