गुढ़ागौड़जी में महाराजा सूरजमल जी की मनाई जयंती

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान गुढ़ा गौड़जी में भरतपुर के संस्थापक महायोद्धा महाराज सूरजमल जी की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में महाराज सूरजमल जी की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए गए l माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की।तथा पसंस रामसिंह खेदड़ सहित अनेक वक्ताओं ने महाराज सूरजमल जी की जीवनी के बारे में बताया।इस अवसर पर रामसिंह खेदड़,जगदीश कुल्हरी, रामकुमार रेपस्वाल,बुटीराम टोडी, खेमचंद खेढड़,अंकेश खैरवा पोसाना, धर्मपाल सीथल,विधाधर बागड़वा,महताब सिंह,गंगाधर भोड़की,प्रवीण मेचू ,सुनिल,पवन चौधरी,सचिन चौधरी,दुर्गा प्रसाद,गोरूराम कुल्हरी,सज्जन नितड़,ओमप्रकाश,महावीर खेढड़,पोकरमल टिटनवाड़,कुल्डाराम सही अनेक मौजूद थे।






