नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से अटके लोगों के पट्टे: एमआर रिंणवा ने जताई नाराजगी
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाकर आमजन को राहत दिलाने के लिए घर मकान , दुकान के लिए पट्टा दिलाने का कार्य किया गया था । वैर नगरपालिका प्रशासन ने कस्बे में जगह-जगह बार्डो में शिविर लगाकर पट्टा वितरण कार्यक्रम किया । लेकिन लोगों को पट्टे आज तक प्राप्त नहीं हुए। पट्टो की फाइलें नगर पालिका कार्यालय में ही लंबित पड़ी हुई हैं। जिनसे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एमआर रिंडवा प्रेक्षक भरतपुर संभाग ने बताया कि नगर पालिका वैर का पट्टा वितरण कार्य सन्तोषप्रद नहीं है। काफी फाइलें एकत्रित हो रही है।रिणवा ने नगरपालिका प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन लोगों की फाइलों में अगर कोई कमी है तो उन्हें कार्यालय बुलाकर कमीयों की पूर्ति करा कर पट्टा वितरण करें।लोगों को पट्टे नहीं मिलने पर नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की ।उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा लोगों को पट्टे वितरित किए जाने हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा राजस्थान सरकार के नियमानुसार काम नहीं करने पर एम आर रिंडवा ने प्रशासन को फटकार लगाई एवं कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की है।