जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण एवं कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया । डॉ.अमित यादव ने अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार वर्मा से प्रगति पर चर्चा कर निम्न सुझाव दिए। शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।
अवैध जल कनैक्शनों का नियमानुसार नियमितीकरण ,जल सम्बंध विच्छेद एवं विशेष परिस्थिति में एफआईआर कराने के निर्देश प्रदान किए। गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को हर हालत में सुदृढ़ बनाने के निर्देश प्रदान किए। कार्यालय की सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश प्रदान किए






