बीजेपी के पूर्व विधायक ने लगाए आरोप, कांग्रेसी विधायक को बताया कमीशनखोर

Jan 10, 2023 - 16:07
Jan 10, 2023 - 16:24
 0
बीजेपी के पूर्व विधायक ने लगाए आरोप, कांग्रेसी विधायक को बताया कमीशनखोर

धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में निर्माणाधीन बाईपास रिंग रोड को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी के बाद सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा इस मामले में आमने- सामने हो गए. गुर्जर के रिश्तेदार ने रिंगरोड निर्माण को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की तो मलिंगा ने जसवंत गुर्जर पर विकास में रोड़ा लगाने के आरोप लगा दिए इधर, सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मलिंगा पर दबंगई करने का आरोप लगाया. कांग्रेसी विधायक को घेरते हुए कहा कि रिंगरोड का निर्माण सर्कुलर के मुताबिक नहीं हो रहा है. जो शर्त और टेंडर प्रक्रिया है, उसका उल्लंघन कर मलिंगा प्रशासन से सांठगांठ कर निर्माण कार्य कर रहे हैं. विधायक मलिंगा के चहेते लोगों ने पहले ही बाईपास की आसपास जमीन को खरीद लिया था. ऐसे में भू-माफियाओं की जमीन के आसपास अव्यवस्थित तौर पर बाईपास को निकाला जा रहा हैं. पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि विधायक मलिंगा के दलालों ने पहले ही जमीन को खरीद लिया था. उन्हीं की जमीन के मुताबिक रिंगरोड का प्लान बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाड़ी शहर के अंदर पेयजल योजना के अंतर्गत करीब 35 करोड़ की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही है. उस पाइप लाइन का काम कछुआ चाल से भी धीमा चल रहा है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कमीशनखोरी का खेल चल रहा है.

कांग्रेसी विधायक ने आरोपों का किया खंडन

दूसरी ओर गिर्राज सिंह मलिंगा ने इन आरोपों का खंडन किया. विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की सियासी जमीन खिसक चुकी है. राज्य सरकार ने बाड़ी और सैपऊ बाईपास निर्माण के लिए भारी भरकम बजट घोषित किया था. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एक पैसे का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर सकते हैं. उनकी ओर से लगाए गए आरोप निराधार, बेबुनियाद और तथ्यहीन है. गौरतलब है कि यह पूरा मामला एनएच 123 से बाड़ी मार्ग को जोड़ने वाले निर्माणाधीन बाईपास का है. निर्माणाधीन बाईपास को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की..

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है