गोविंदगढ़ क्षेत्र को कोंग्रेस सरकार से मिली सौगातें बनी विकास में बाधा , जिम्मेदार मौन
गोविन्दगढ़ अलवर
राजस्थान सरकार के द्वारा रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान की अनुशंसा पर गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत को क्रमोन्नत कर नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया जिस पर कस्बेवासियों में काफी हर्ष की लहर भी दौड़ी थी लेकिन अब यही नगरपालिका कस्बेवासियों का जी का जंजाल बन चुकी है
नगरपालिका बन जाने पर जहां पर काफी समय तक EO की नियुक्ति नहीं होने पर कस्बेवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था वहीं अब जन आधार कार्ड की आईडी मैप नहीं होने के कारण लोगों को इस सुविधा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है जहां पर लोगों के नाम न तो जुड़ पा रहे हैं और संशोधन भी नहीं हो पा रहे हैं जिससे लोगों को काफी समस्याएं खड़ी हो रही हैं वही नगर पालिका में जन्म प्रमाण पत्र के लिए पहुंच रहे लोगों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जहां पर ग्राम पंचायत का पुराना रिकॉर्ड नगरपालिका के रिकॉर्ड पर शो नहीं कर रहा है जिस कारण से जन्म प्रमाण पत्र पर नाम दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं गौरतलब है कि जब तक नगरपालिका के ऑनलाइन रिकॉर्ड पर पुराना डाटा शो नहीं कर जाएगा तब तक बिना नाम के जारी हुए जन्म प्रमाण पत्र पर नाम दर्ज नहीं हो पाएंगे और कार्य नहीं हो पाएगा
नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय मेठी ने बताया कि इस समस्या को लेकर उनके द्वारा विधायक साफिया जुबेर खान एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान से भी बात की गई है लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है साथ ही EO की नियुक्ति हो जाने के बाद भी नगर पालिका में उनका नहीं आने से लोगों को समस्याएं खड़ी हो रही हैं
जहां जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि जनआधार कार्ड की आईडी मैप होना तब तक संभव नहीं हो पाएगा जब तक कि नगरपालिका का पूर्ण रूप से परिसीमन नहीं हो जाता क्योंकि जन आधार कार्ड पोर्टल पर अभी भी गोविंदगढ़ कस्बा ग्रामीण क्षेत्र में शो कर रहा है जब तक यह शहरी क्षेत्र में शो नहीं कर जाता तब तक नगरपालिका की आईडी में होना संभव नहीं है वही गोविंदगढ़ कस्बा क्षेत्र के वार्डों का परिसीमन भी अभी भी अधूरा है जिसके कारण समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है
गौरतलब है कि जहां राजस्थान में कांग्रेस सरकार के द्वारा रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ कस्बे में विभिन्न ने सौगात देकर मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास किया गया था लेकिन अब यही सौगातें कांग्रेस सरकार का जी का जंजाल बनती हुई नजर आ रही है जहां पर उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय,CBEO कार्यालय,CHC गोविंदगढ़, थाना गोविन्दगढ़,महाविद्यालय गोविंदगढ़, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ मैं पूरे कर्मचारी नहीं होने के कारण कार्य बाधित होता हुआ साफ नजर आता है जहां पर एक दो कर्मचारी नहीं आने पर ही कार्यभार बढ़ जाता है वहीं सरकार के द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी होती नजर नहीं आ रही है वही पुलिस थाना गोविंदगढ़ को किले में जमीन आवंटित तो कर दी गई और पैसा भी मंजूर कर दिया गया लेकिन भवन का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है कृषि उपज मंडी गोविन्दगढ़ के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न घोषणाएं किए जाने के बाद भी कर्मचारियों के यहां नहीं बैठने से मंडी का लाभ भी क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है जबकि गोविंदगढ़ कस्बा एक बड़ा कस्बा है और जहां पर कपास की बहुत बड़ी मात्रा में पैदावार भी होती है लेकिन सरकार की बेरुखी के चलते इसका लाभ यहां नहीं मिल पा रहा है