देश - विदेश में नाम, उजड़ गया भानगढ़
गोलाकाबास. प्राचीन नगर भानगढ़ आज भी अपने भग्नावेशों को संजोकर देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
भानगढ़ प्राचीन मंदिर अपनी धार्मिक आस्था और विशेष पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है. यह प्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां विभिन्न राज्यों से लोग अपनी मन्नतें मांगने आते हैं. कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मन्नतें पूरी होती है।
भानगढ़ प्राचीन मंदिर व स्थानों पर गोलाकाबास पंचायत क्षेत्र ही नहीं बल्कि अलवर,जयपुर,दौसा सहित राज्य जिलों से भी श्रद्धालु होली दीपावली दशहरा नवरात्रि के अलावा सोमवार को सोमेश्वर महादेव व भोमिया मंगलवार शनिवार को हनुमान गेट पर हनुमान की विशाल प्रतिमा मंदिर में,सुरक्षा प्राचीर पर स्थित भैरू बाबा तथा चांवड देवी के बुधवार को आशन वाले भगवान श्री गणेश के गुरुवार को शहीद सहित शुक्रवार को भरिया कुंड वाले संत के धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाकर अपनी खुशहाली की कामना करते हैं।
श्रद्धालुओं की मन्नतें होती हैं पूरी - पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि जो भी श्रद्धालु यहां आकर मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. यहां रामायण पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. भक्तों के बीच इस मंदिर की खास मान्यता है और वे विशेष रूप से यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.
- रितिक शर्मा