भरतपुर जिले मे पुलिस की 101 टीमों द्वारा लगभग 576 स्थानों पर दविश:833 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा
भरतपुर पुलिस द्वारा अपराधियों को के विरुद्ध चलाया विशेष धड़पकड़ अभियान-- समस्त जिले के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की 101 टीमों द्वारा लगभग 576 स्थानों पर दी गई दविश-- विशेष अभियान के दौरान कुल 833 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा --अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कानि॰स्तर के कुल 1150 पुलिस अधिकारी/ कर्मी हुये विशेष अभियान में शामिल
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भरतपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष धड़पकड़ अभियान चलाया गया। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कानि॰ स्तर तक के लगभग 1150 पुलिसकर्मियों की कुल 101टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों ने जिला भरतपुर में 576 स्थानों पर दविश देकर कुल 833 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के विरुद्ध भरतपुर पुलिस की कार्यवाही से आमजन में विश्वास पैदा हुआ दूसरी ओर अपराधियों में हड़कंप मच गया।
490 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर व आदतन अपराधियों को किया बन्द हवालात,51स्थाई वारंटी व पीओज पर पुलिस ने कसा शिकंजा तथा 17 आर्म्स एक्ट,41 आबकारी एक्ट,56 आरपीजीओ एक्ट,01 एनडीपीएस एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही,100 गिरफ्तारी वारण्टी,61 मुकदमों में वांछित को भी किया सलाखों के पीछे।
06 साईबर ठगों को भी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे व उनसे 1347520 रुपए किये बरामद,43 सिम,05 मोबाइल,14 एटीएम व 01सेन्टो कार भी की गई बरामद।