अमृता हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

Feb 22, 2024 - 19:49
Feb 23, 2024 - 06:26
 0
अमृता हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

भरतपुर, 22 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे संभाग स्तरीय अमृता हाट में गुरुवार को हाट स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजना किया गया, जिसमे कलाकारों द्वारा शंकर पार्वती नृत्य, शिव तांडव, फूल डोली होली, राजस्थानी लोक नृत्य, चरी, धूमर, कठपुतली नृत्य आदि की प्रस्तुतियों दी गयी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव ने अमृता हाट का अवलोकन किया।

उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 10 से 18 आयुवर्ग की बालिकाओ के लिए चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हाट स्थल पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाएं प्रातः 09 बजे से अपना रजिस्ट्रेशन हाट स्थल पर करवा सकती हैं। उन्होंने बताया की संभाग स्तरीय अमृता हाट का समापन समारोह कार्यक्रम 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जावेगा।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow