सौंफ फसल में अल्टरनेरिया ब्लाईट के प्रकोप की जानकारी होने पर उद्यान विभाग द्वारा सौंफ फसल के प्रभावित गांवों के निरीक्षण हेतु वैज्ञानिकों की टीम का किया गठन

Feb 14, 2024 - 19:21
Feb 14, 2024 - 19:41
 0
सौंफ फसल में अल्टरनेरिया ब्लाईट के प्रकोप की जानकारी होने पर उद्यान विभाग द्वारा सौंफ फसल के प्रभावित गांवों के निरीक्षण हेतु वैज्ञानिकों की टीम का किया गठन

भरतपुर ....उपनिदेशक उद्यान जनक राज मीणा ने बताया कि जिले में लगातार तापमान कम रहने के कारण सौंफ फसल में अल्टरनेरिया ब्लाईट के प्रकोप की जानकारी होने पर उद्यान विभाग द्वारा सौंफ फसल के प्रभावित गांवों के निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में डॉक्टर आर एन शर्मा सहायक प्राध्यापक पौध व्याधि डॉक्टर हब्बल सिंह सहायक निदेशक पौध संरक्षण एवं कृषि अधिकारी उद्यान हरेंद्र सिंह द्वारा आज दिनांक को सीदपुर ,नगला अंडाहुआ, नगला झामरा ,बीरमपुर आदि गांव में सौंफ फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सौंफ फसल में अल्टरनरिया ब्लाईट का प्रकोप फसल पर देखा गया अल्टरनरिया ब्लाईट से प्रभावित सौंफ फसल के पुष्पक्रम भूरे वा काले रंग के पड़ कर सूख जाते हैं वह झड़ जाते हैं। 

अतः किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि इस तरह के लक्षण सौंफ फसल पर दिखाई दे तो तुरंत प्रभाव से कार्बेंडाजिम + मैंकोजेब दवाई का दवाई का 2 मिलीलीटर प्रति लीटर अथवा अजोक्सीस्ट्रोविन+ डाइफेनकोनाजोल की एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर प्रभावित फसल पर छिड़काव कर दें, जिससे रोग से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow