फसल खराबे को लेकर उपखंडाधिकारी ने ली पटवारी, गिरदावर व कृषि पर्यवेक्षकों की मीटिंग: मौके पर जाकर नुकसान का किया सर्वे
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) गत दिनों से उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण किसानों की ज्वार बाजरे की फसल खरावे को लेकर तहसील परिसर में उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन हुआ । ततपश्चात उपखण्ड वैर के उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने उपखण्ड क्षेत्र में बरसात से हुए नुकसान का गांव गांव जा कर निरीक्षण किया और ग्रामीण व किसानो से रू -ब -रू होकर उनकी दर्द भरी व्यथा सुनी
। वैर उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने बताया कि गत दिनों से देश के कई राज्यों में बरसात हो रही है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है। बरसात से वैर उपखण्ड के अनेक गांव प्रभावित है। राज्य सरकार व पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव कई दिन से क्षेत्र में बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। राज्य सरकार के आदेशों की पालना एव किसानों के नुकसान को मद्देनज़र रख जिला कलैक्टर आलोक रंजन से भी सम्पर्क कर रहे हैं।
जिन्होने टीम बना कर बरसात से हुए नुकसान की रिर्पोट तैयार करने के निर्देश दिए,जिन आदेशों की पालना करते हुए शनिवार को गांव मोरदा,गोठरा,समराया, खेर्रा, मुहारी, गोविंदपुरा, हलैना, पाली, ललिता मुड़िया, जीवद, ऊनापुर, बांसी, आदि गांव गांव जा कर बरसात से हुए नुकसान को देखा । उन्होनें बताया कि
पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण किसानों की फसलों में हुए नुकसान की सर्वे कराने हेतु एसडीएम मुनीदेव यादव की अध्यक्षता में समस्त पटवारी, गिरदावर और कृषि पर्यवेक्षकों की मीटिंग हुईं। मीटिंग में क्षेत्र में घूमकर मौके पर जाकर नुकसान का सर्वे करने , फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं।