भरतपुर पुलिस की अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही:84 वाहन जब्त,3,28,700 रु. जुर्माना

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाकर भरतपुर पुलिस ने की कार्यवाही, पुलिस अधिकारियों की 30 टीमें गठित कर की कार्यवाही- कार्यवाही के दौरान कुल 84 वाहनों को किया जब्त - जिनमें 5 पोकलेन मशीन, 23 ओवरलोड ट्रक, 12 ओवरलोड हाईवा- 25 टैªक्टर-ट्रोली, 4 पिकअप एवं 15 अन्य वाहन है अवैध खनन की चैकिंग के दौरान 328700 रूपये का वसूला जुर्माना

Mar 26, 2023 - 08:41
Mar 26, 2023 - 08:42
 0
भरतपुर पुलिस की अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही:84 वाहन जब्त,3,28,700 रु. जुर्माना

भरतपुर, राजस्थान

 पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा राज्य में अवैध खनन के विरूद्ध एक दिवसीय अभियान के सम्बन्ध में  महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रैंज गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक एडीएफ, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर, अति. पुलिस अधीक्षक कामां के सुपरवीजन में थाना बयाना, रूदावल, गढीबाजना, रूपवास, मथुरागेट, चिकसाना, सेवर, कोतवाली भरतपुर, पहाडी मय जाप्ता द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 25 मार्च 2023 की सुबह अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते 5 पोकलेन मशीन, 23 ओवरलोड ट्रक, 12 ओवरलोड हाईवा- 25 टैªक्टर-ट्रोली, 4 पिकअप एवं 15 अन्य प्रकार के वाहनों के खिलाफ एमबी एक्ट की कार्यवाही करते हुए करीब 200 से अधिक वाहनों की संदिग्ध वस्तुओं वावत सघन तलाशी ली गई। तथा चैकिंग के दौरान कार्यवाही कर 328700 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

कार्यवाही विवरण:-

  1. बयाना सर्किलः- दिनांक 25.3.2023 की मध्य रात्री को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र वर्मा व वृताधिकारी वृत बयाना दिनेश यादव के नेतृत्व में थानाधिकारी बयाना, थानाधिकारी रूपवास व थानाधिकारी गढीबाजना मय क्यूआरटी टीम द्वारा अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बयाना थाना क्षेत्र में सेंड स्टोन का अवैध परिवहन करने पर 09 ओवरलोड ट्रक को व रुदावल थाना क्षेत्र में सेंड स्टोन का अवैध खनन परिवहन करते हुए 02 ओवरलोड ट्रक व 03 टैक्टर-ट्रोली को तथा गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र मे 02 टैक्टर-ट्रोलियों को जप्त किया गया। इस प्रकार वृत बयाना में अवैध सैंड स्टोन का परिवहन करते हुए कुल 16 वाहनो को जप्त किया गया। जिसमें 13 ओवरलोड ट्रक व ट्रेलर तथा 3 टैक्टर-ट्रोली है इन समस्त 16 वाहनों में लगभग 500 टन सेंडस्टोन का अवैध परिवहन किया जा रहा था। वाहनों को जप्त कर खड़ा किया गया है और खनन विभाग से एफआईआर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  2. थाना कोतवाली भरतपुरः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत शहर सतीश वर्मा के नेतृत्व में अबैध खनन की रोकथाम हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानाधिकारी थाना कोतवाली दिनेश कुमार पु.नि., राकेशमान स.उ.नि. मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना अटलबन्द विजयसिंह उ.नि. मय जाप्ता तथा क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी भरतपुर मय जाप्ता के एम.ई.एस. तिराहे पर वाहन चैकिग की गई। वाहन चैकिग के दौरान नियम विरूद्व परिवहन करते हुये 4 पिकअप गाडी, 1 एमसी, 4 ओवरलोड हाईवा तथा ओवरलोड 2 ट्रकों को जप्त किया जाकर उनसे 172700 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
  3. थाना मथुरागेटः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर सत्यप्रकाश मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी मथुरागेट रामनाथ पु.नि., थानाधिकारी थाना चिकसाना विनोद कुमार पु.नि. व थानाधिकारी सेवर अरूण चौधरी पु.नि. मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड़ वाहनों के विरूद्ध ऊंचा नगला एवं सारस चौराहे पर सघन नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान 01 ओवरलोड ट्रक व 14 टैक्टर-ट्रोली एवं 14 अन्य प्रकार के वाहनों के खिलाफ एमबी एक्ट की कार्यवाही कर 200 से अधिक वाहनों की संदिग्ध वस्तुओं बाबत सघन तलाशी ली गई।
  4. नगर सर्किलः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत नगर रोहित कुमार के नेतृत्व में थानाधिकारी नगर, थानाधिकारी सीकरी, थानाधिकारी गोपालगढ मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध अलग-अलग स्थानों पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान थाना सीकरी द्वारा 01 ओवरलोड ट्रक, थाना नगर द्वारा 03 टैक्टर-ट्रोली तथा थाना गोपालगढ द्वारा 1 ओवरलोड डम्फर को जब्त कर खनन विभाग से एफआईआर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  5. कामां सर्किलः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीप यादव के नेतृत्व में थानाधिकारी कामां, थानाधिकारी पहाडी मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध अलग-अलग स्थानों पर नाकाबन्दी की गई। थाना पहाडी द्वारा नागल क्षेत्र से 8 ओवरलोड हाईवा/ट्रैलर, 5 पोकलेन मषीन तथा थाना कामां द्वारा देवीगेट कस्वा कामां से ओवरलोड 09 ट्रकों को जब्त कर खनन विभाग से एफआईआर प्राप्त कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  6. डीग सर्किलः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीप यादव के नेतृत्व में थानाधिकारी डीग, थानाधिकारी खोह, थानाधिकारी कैथवाडा मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध अलग-अलग स्थानों पर नाकाबन्दी की गई। थाना डीग द्वारा 1 ओवरलोड डम्फर व थाना खोह द्वारा 03 टैक्टर-ट्रोली तथा थाना कैथवाडा द्वारा 2 ओवरलोड ट्रक व 03 टैक्टर-ट्रोली को जब्त कर जुर्माना 75000 रूपये जुर्माना वसूला गया।
  1. नदबई सर्किलः- दिनांक 25.03.2023 को वृत्ताधिकारी वृत नदबई नीतिराज के नेतृत्व में थानाधिकारी नदबई, थानाधिकारी लखनपुर मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध खनन परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध अलग-अलग स्थानो पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान थाना नदबई द्वारा 1 ओवरलोड डम्फर व थाना लखपुर द्वारा 2 ओवरलोड डम्फर को जब्त कर जुर्माना 81000 रूपये जुर्माना वसूला गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................