पीने के पानी को लेकर जलदाय विभाग पर महिलाओं का हंगामा, अधिकारियों के कार्यालय में फोड़े मटके
कामां,भरतपुर (मुकेश कुमार)
कामां-जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कामा कस्बे की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है कामा कस्बे वासियों को आठ दिन में एक बार पीने का पानी मिल रहा है कामां कस्बे वासियों को पीने के पानी को मांग को लेकर आए दिन आंदोलन करने पड़ते हैं जलदाय विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है पीने के पानी की समस्या से पीड़ित जनता को राहत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय के सामने धरना और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जलदाय विभाग में धड़ाधड़ मटके फोड़ कर अपना आक्रोश व्यक्त किया| और नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की|
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष साकिर अली ने बताया कि एक वर्ष पूर्व कामा में चंबल का पानी आने के बाद लोगों को आस जगी थी कि अब शायद कस्बे की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा लोगों को नियमित पीने का पानी मिलने लगेगा लेकिन चंबल का पानी आने के बावजूद भी यह परियोजना ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं| बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खॉन भी कस्बे की जनता की पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है कामा कस्बे में पीने के पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहा है | कामा कस्बे की जनता को पीने के पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन कर समस्या समाधान की मांग की गई इस दौरान धरना प्रदर्शन में मौजूद वक्ता ने जलदाय विभाग के आड़े हाथों लेते हुए खरी खरी सुनाई और पीने के पानी की समस्या के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए समस्या समाधान की मांग की धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पीने की पानी की मांग को लेकर आए दिन जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों की मांग को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं एक ओर जहां आम जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग के अधिकारी राजनैतिक दबाव में आकर प्रभावशाली लोगों को जलदाय विभाग से सीधी राइजिंग डालकर उनके घरों तक पानी पहुंचाने में लगे हुए हैं |धरना प्रदर्शन के दौरान धरने में शामिल महिलाएं आक्रोशित हो गई और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में मटके फोड़कर व नारेबीजी प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया मटका फोड प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित महिलाओं को देखकर सहायक अभियंता गंगाराम व कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा कार्यालय के दरवाजे बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गए| प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं ने कहा कि आज जलदाय विभाग के अधिकारियों की कुंभकरणी नींद खोलने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है यदि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कामां कस्बे में जन आंदोलन किया जाएगी| धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक समसुल हसन ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र जैन ,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष याकूब खान ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष निहाल मीणा, बलदेव गुर्जर,जुम्मे खान, पार्षद किशोर तिवारी व महेश शर्मा, नूरानी खान मथुरेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे