अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कस्वा में निकाली विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

Jan 22, 2024 - 15:32
Jan 22, 2024 - 19:10
 0
अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में  कस्वा में निकाली विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

वैर भरतपुर ......लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर में कस्वाबासियों ने विशाल शोभायात्रा श्री श्री 1008श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्वा के विभिन्न मार्गों श्री गायत्री मन्दिर,नयाबस स्टैंड, भुसावर दरवाजा, सीताराम जी मंदिर, गोपाल जी मन्दिर,पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक, जैन मन्दिर, बयाना दरबाजा, विचपुरी पट्टी होती हुई पुनः श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह कस्वाबासियों ने फूल वर्षा कर, स्वल्पाहार,चाय काफी से स्वागत सत्कार किया। शोभा यात्रा में रंग बिरंगे परिधानों में स्त्री पुरुष बैंड़ बाजों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। एवं श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का समापन सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ मदनलाल पंजाबी ने ढोलक हारमोनियम से कराया। जिसमें कस्बावासियों ने बड चढ़ कर भाग लिया। कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया।अन्त में खीर प्रसादी का वितरण किया गया। शोभा यात्रा एवं हनुमान चालीसा पाठ समापन होने पर बालचंद श्रोत्रिय ने आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow