बीडीओ व तहसीलदार ने नाे मास्क,नाे एंट्री की रैली काे हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) नाे मास्क- नाे एंट्री की रैली काे विकास अधिकारी डा.समय सिह मीणा व तहसीलदार गिरधर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! जानकारी के अनुसार पंचायत समिति से नो मास्क नो एंट्री की रैली निकाली गई। रैली को विकास अधिकारी समय सिंह मीणा एवं तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि की महिला सदस्यों एवं पंचायत समिति के कर्मचारियों द्वारा निकाली गई। इस मौके पर विकास अधिकारी समय सिंह मीणा,तहसीलदार गिरधर सिंह,ब्लॉक् समन्वयक संतोष गुप्ता,ओमवीर सिंह,रिमांशु शर्मा, हरप्रसाद,बलवीर बंसल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।






