परमात्मा की प्रकृति का संरक्षण सबका कर्तव्य
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप 5 जून बुधवार को संपूर्ण भारतवर्ष के पर्वतीय पर्यटक स्थलों का आयोजन कर रहा हैइस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा, पर्यावरण संकट के मध्य जहां प्रदूषण से निपटने हेतु समस्त मानव जाति एक साथ एक मंच पर एकत्रित हो गई है वहीं निरंकारी मिशन अपने इन अभियानों द्वारा आज की युवा पीढ़ी को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर रहा है
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन वर्ष 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोगाम पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित कर रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 18 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों पर पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा, मिशन के युवा स्वयंसेवक बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक करेंगे जिससे प्रकृति संरक्षण को एक अर्थपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा जा सके, संत निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में प्रतिफल समर्पित है इन सेवाओं में मुख्यतः अमृत प्रोजेक्ट जल निकायों का संरक्षण वननेस वन वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान रक्तदान शिविरों आदि का आयोजन इत्यादि प्रमुख है