कोरोना का पुतला दहन कर, कॉलोनी के बालको ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रतिरक्षण चूर्ण का वितरण किया

कॉलोनी के बालको ने कोरोना का पुतला बनाकर राजीव गांधी उद्यान के सामने कृषि मंडी रोड पर कोरोना का पुतला दहन किया एवं यह संदेश दिया कि हम यदि घर पर रहेंगे तो हम कोरोना से भी लड़ सकेंगे

May 28, 2020 - 21:57
 0
कोरोना का पुतला दहन कर,  कॉलोनी के बालको ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रतिरक्षण चूर्ण का वितरण किया

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा:- कोरोना काल में कई व्यक्ति अलग अलग तरह से जागरूकता फेला रहे है  कोरोना से बचने के लिए एवं अपनी सुरक्षा रखें इसके लिए जागरूक कर रहे हैं वहीं आरके कॉलोनी के बालको ने कोरोना का पुतला बनाकर राजीव गांधी उद्यान के सामने कृषि मंडी रोड पर कोरोना का पुतला दहन किया एवं यह संदेश दिया कि हम यदि घर पर रहेंगे तो हम कोरोना से भी लड़ सकेंगे और प्रतिरक्षण चूर्ण माक्स का वहां पर काम करने वाले व्यक्तियों को दिए और उनको यह बताया आप जब भी काम करें मास्क पहन कर ही करे  एवं समय-समय पर अपने हाथ साबुन वह सैनिटाइजर से धोवे 
कार्यक्रम संचालक पवन बावरी ने बताया कि हमने पुतला बनाकर यह संदेश दिया की कोरोना जैसे आया है वैसे चला जाएगा हमें थोड़ी सावधानी की जरूरत है एवं जागरूक होने की जरूरत है और अनावश्यक रूप से हम घर से बाहर ना निकल कर प्रशासन का सहयोग देकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं और यदि हमने हमारी सुरक्षा  कर ली तो हम अपने परिवार की रक्षा एवं दूसरों की रक्षा कर सकते हैं इसलिए प्रशासन का सहयोग करें जागरूक रहें सतर्क रहें कोरोना का पुतला दहन करने का हमारा संदेश रहा भैरु बावरी  किशन बेरवा विनोद बेरवा उदय सिंह बंजारा विशाल प्रजापत अनिल बावरी सूरज धोबी सदस्यगण उपस्थित रहे


राजकुमार गोयल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow