जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही , मास्क लगाने की अनिवार्यता हर व्यक्ति समझे : जिला कलेक्टर

Oct 13, 2020 - 17:51
 0
जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही , मास्क लगाने की अनिवार्यता हर व्यक्ति समझे : जिला कलेक्टर

भीलवाड़ा, राजस्थान

 

भीलवाड़ा :  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित जोन 8 के सी एफ सी सदस्यो की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे शिवाजी पार्क मे आयोजित की गई । 
वार्ड संख्या 25, 26, 47 और 48 के सदस्यो की इस संयुक्त मीटिंग मे  जिला कलक्टर ने कमेटी सदस्यो के  साथ संवाद कर अभियान मे आ रही समस्याओ के बारे मे जानकारी लेने के साथ ही स्वयं सुरक्षित रहते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान  के साथ साथ जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही को घर घर तक पहुंचाने और जन जागरूकता पैदा करने का आव्हान किया गया ।
स्वयं सेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान  के तत्वाधान मे आयोजित इस बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर एन के राजोरा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी एवं सी एम एच ओ डाॅक्टर मुश्ताक खान ने जन जागरूकता अभियान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। 
पूर्व उपसभापति  मुकेश शर्मा , पूर्व पार्षद मनीष देव पालीवाल एवं प्रतिभा माली ने कच्ची बस्तियों मे  मास्क उपलब्ध कराने के साथ नगर परिषद द्वारा सभी गली मौहल्लो मे  सेनिटाईजिंग करवाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।  बैठक मे स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला कलक्टर सहित सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट एवं शरीर के तापमान की जांच कर जानकारी एवं उचित परामर्श दिया गया ।
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं सी एफ सी कमेटी सदस्यो ने पार्क के नजदीक के घर घर जाकर नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीगर लगाए एवं लोगो से इसकी पालना कर सुरक्षित रहने का आग्रह किया गया , जिला कलक्टर ने पार्क के बाहर लगी चौपाटी के सभी दुकानदारों को सुरक्षात्मक रूप से स्वयं मास्क लगाने और बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही देने के बारे में समझाया गया और सभी दुकानो के बाहर नो एन्ट्री के स्टीगर लगाने के साथ ही पेम्प्लेट तथा मास्क वितरण कर अभियान मे सहयोग की अपील की गई ।  
बैठक मे सुमंगल सेवा संस्थान के सभी सदस्य शिव नुवाल, सुरेश हिंगड, दिनेश सेन, मुकेश यादव, रामचन्द्र मूंदडा, विजयलक्ष्मी समदानी, दीपक समदानी  आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार तैयार किए गए काढ़े का वितरण करने के साथ ही कोरोना से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को जिला कलक्टर द्वारा पारितोषिक के रूप मे मास्क के पैकेट देकर सम्मानित किया गया  । आयोजन मे सी एफ सी के सभी सदस्य जिनमे व्याख्याता नवरत्न सिंगलिया , स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार पीयूष अटवाल , लाल चन्द लोट,  नरेंद्र लोट,  नरेन्द्र गौरण, एनसीसी छात्राएं आरती शर्मा  ,जानकी सेन , वार्ड के बी एल ओ , आशा सहयोगिनी एवं ऑगनबाडी कार्यकर्ता , स्काउट गाईड हेमा एवं अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित थे । आयोजन मे कोरोना संक्रमण से बचाव के संदर्भ मे कैन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा  जारी की गई गाईडलाईन की पालना के साथ मंच का संचालन अमित काबरा द्वारा किया गया

  • राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow