फल व मास्क वितरण कर मनाया कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन

कठूमर (अलवर,राजस्थान) कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के निर्देशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वायनाड से सांसद राहुल गांधी के जन्म दिन के मौके पर कठूमर उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिब्बो राम बराड़ा व युवा कांग्रेसी नेता पिंकू श्याम शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को राजकीय सामुदायिक अस्पताल के वार्ड में भर्ती रोगियों व उनके साथ मौजूद परिजनों को फल व मास्क चिकित्सा प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए। इस मौके पर कठूमर ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य कैलाश पाराशर, कोषाध्यक्ष सुभाष ठाकुरिया, रघुनाथ प्रसाद,अजय जैन, पप्पू भूपत शर्मा आदि मौजूद रहे।
- अशोक भारद्वाज






