भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सजाई छप्पन भोग की झांकी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) जन-जन के आराध्य देव कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में हर माह होने वाले सामूहिक भक्त महिलाओं द्वारा 56 भोग झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए भगवान श्री जगन्नाथ और साक्षी गोपाल जी को भजनों के द्वारा रिझाया गया महिलाओं के द्वारा मंगल गीत भजन गाए गए भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की महा आरती की गई। आरती के पश्चात 56 भोग झांकी का प्रसाद सभी भक्तों महिलाओं द्वारा भक्तों में वितरित किया गया।






