विकास अधिकारी व तहसीलदार ने शादी समारोह का निरीक्षण, नियमो के उल्लंघन पर काटा चालान

कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कोविड-19 गाइडलाइन के तहत क्षेत्र में हो रहे शादी समारोह में कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन की पालना कराने हेतु क्षेत्र का दौरा किया कठूमर क्षेत्र गावों में शादी समारोह में पहुँचकर गहनता से जांच की गई जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विकास अधिकारी डाँ समय सिंह मीणा एवं तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा ने चालान काटें। क्षेत्र में शादी समारोह का निरीक्षण किया गया। विकास अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के 24000 हजार रुपये की राशि के चालान काटे।






