इंदरगढ़ में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, मेडिकल संचालक के घर व दुकान पर छापामारी

Mar 17, 2021 - 18:25
 0
इंदरगढ़ में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, मेडिकल संचालक के घर व दुकान पर छापामारी

राजस्थान के बूंदी जिले के इंदरगढ़ कस्बे में सोमवार व मंगलवार को देर शाम तक सहायक औषधि नियंत्रक कोटा प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में कोटा व  बूंदी की ड्रग विभाग की टीमों द्वारा नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार की गुप्त सूचना मिलने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो राजस्थान की टीम के साथ संयुक्त रूप से चार टीमों में विभाजित होकर संयुक्त रूप से इंदरगढ़ कस्बे के श्री बालाजी मेडिकल स्टोर एवं श्री मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई
मौके पर निरीक्षण के दौरान श्री बालाजी मेडिकल स्टोर पर  औषधि नियंत्रण अधिकारी बून्दी योगेश कुमार  , उमेश मुखीजा औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा के द्वारा छापा मारा गया तथा उक्त फार्म के सेल्समैन नरेश कुमार सैनी तथा महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा नशे के रूप में उपयोग में ली जाने वाली अल्प्राजोलम कलोनाजीपाम एवं अन्य नशीली दवाइयां मरीजों एवं उपभोक्ताओं को एक-एक टेबलेट खुली अवस्था में ₹10 से लेकर  ₹20 की   नगद भुगतान पर बिना बिल के बेचना पाया गया तथा उनके द्वारा नशे के रूप में उनकी दुकान में पाए गए और उन्होंने कहां से खरीदी  गई  इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया जिससे  बिना बिल के खरीदने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता  नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा नशे के रूप में नशा करने के लिए उपयोग में लिया जाता है एवं नशीली दवाओं का कोई क्रय विक्रय विवरण रिकॉर्ड फर्म मालिक गिर्राज गौतम द्वारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया तथा साथ में अन्य टीम द्वारा गिर्राज गौतम पुत्र महावीर प्रसाद गौतम के इंदरगढ़ बिहारी जी मंदिर रोड पर स्थित आवास पर भी गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें उनके घर पर भी गैरकानूनी रूप से छुपा कर दवाओं का बहुत बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया जिस पर टीम के सदस्य औषधि नियंत्रक अधिकारी बूंदी दिनेश कुमावत  द्वारा अधिनियम के तहत दो प्रकार की औषधि के नमूने  विश्लेषण हेतु के लिए एवं शेष बची औषधियों को अधिनियम के तहत जप्त किया गया जिनकी राशि लगभग 50000 एवं एनडीपीएस घटक मेडिसन को एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जप्त किया गया तथा श्री बालाजी मेडिकल स्टोर के संचालक गिर्राज गौतम एवं सेल्समैन नरेश सैनी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रथम सूचना रिपोर्ट नारकोटिक्स कंट्रोल रूम के द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें उनको एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार कर उनके विरोध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ड्रग कंट्रोल की टीम में पहलाद कुमार मीणा सहायक औषधि नियंत्रक कोटा औषधि नियंत्रक अधिकारी कोटा रोहिताश्व नागर ओम प्रकाश चौधरी उमेश मुखिजा संदीप कुमार मोदी नियंत्रक अधिकारी बूंदी योगेश कुमार दिनेश कुमावत एवं एनसीबी टीम के राम खिलाड़ी मीणा ओम प्रकाश एवं अन्य मौजूद रहे

बूंदी से राकेश नामा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................