नेवरी में सभी ने पिया बड़े चाव से,आयुर्वेद का काढ़ा
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड के नेवरी ग्राम की शहीद नत्थूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व अटल सेवा केंद्र नेवरी में डॉक्टर रमेश कुमार और वरिष्ठ कंपाउंडर किशोरी लाल रैगर ने मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद का काढ़ा तैयार किया जिसको स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने बड़े चाव से पिया।इस दौरान डॉ.रमेश कुमार यादव ने उपस्थित जनों को मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनकी रोकथाम,बचाव के बारे में उपाय बताये।
वरिष्ठ कंपाउडर किशोरी लाल ने बताया की स्टाफ सहित 220 विद्यार्थियों ने आज इस निरापद औषध का सेवन किया।इस दौरान स्कूल के स्टाफ के जयसिंह, रणवीर सिंह,रोहताश कुमार ,कैलाश चंद, काना राम,परवीन कुमार,अनिता शर्मा,सुगना राम,सूरजमल,पूर्ण मल,दुर्गा प्रसाद, मनोज कुमार,जुगल किशोर,बंशीधर और ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार मुकेश कुमार धोलूराम उपस्थित रहे।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार और सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह ने औषधालय की टीम का आभार जताया।